भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तान भेजने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज़

सुप्रीम कोर्ट में एक अजीबोगरीब याचिका दायर कर भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाई गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह की याचिका पर घोर आपत्ति जताते हुए इसे खारिज कर दिया।

The Supreme Court dismissed a petition seeking to send Muslims in India to Pakistan. The petition came up for hearing in the bench of Justice RF Nariman who lambasted the petitioner.https://t.co/NdE2ytvgoK
— The Indian Express (@IndianExpress) March 15, 2019

न्यायमूर्ति रोहिंग्टन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील से पूछा कि यह किस प्रकार की याचिका है। क्या आपको पता कि आपने याचिका में क्या मांग की है। पीठ ने वकील से कहा कि क्या अपनी मांग को लेकर दलीलें देने केलिए तैयार है।

We will hear you but we will pass strictures against you, SC told the counsel representing the petitioner.https://t.co/7ouxwalm9s
— India Today (@IndiaToday) March 15, 2019

पीठ ने कहा, ‘हम दलील सुनने के लिए तैयार हैं लेकिन आप अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहिए।’ अदालत का रुख देखते हुए वकील ने दलील पेश न करना ही बेहतर समझा। इसके बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी।

Back to top button