भारतीय बाजार में बंद होने जा रही हैं ये दो कारें

कम कीमत में लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार में अपने दो मॉडल बंद करने वाली है। वो जिन मॉडल को बंद करेगा उसमें स्कोडा सुपर्ब और स्कोडा ऑक्टाविया शामिल हैं। इन दोनों सेडान को कंपनी मार्च 2023 तक बंद कर देगी। पहले इसका प्रोडक्शन बंद किया जाएगा, उसके बाद इसकी सेस्स को बंद किया जाएगा। स्कोडा की इन लग्जरी सेडान की डिमांड कम है, जिस वजह से कंपनी को इसके प्रोडक्शन में होने वाला खर्च की भरपाई नहीं हो रही है। दूसरा कारण BS6 एमिशन स्टैंडर्ड भी है। BS6 एमिशन को अप्रैल 2020 में शुरू किया था। अब इसका फेज-2 1 अप्रैल, 2023 से लागू किया जाएगा।

कम माइलेज, ज्यादा कीमत और महंगा प्रोडक्शन
इसके वर्तमान EA888 evo3 DQ381-7F इंजन को उत्सर्जन मानक के पास है। ऐसे में इनकी जगह evo4 इंजन लगाना पड़ेगा। सिर्फ एक बाजार के लिए evo3 की जगह पर evo4 इंजन लगाना खर्चीला काम है। इससे कंपनी के बिजनेस पर काफी असर पड़ेगा। पहले यह ऑप्शन भी सोचा गया था कि रूस के बाजार से EA888 evo4 DQ381-7A इंजन को लाया जाएगा, लेकिन इस ऑप्शन को इसके माइलेज और कीमत की वजह से खारिज कर दिया गया। भारत में इसकी सेल्स भी कम है। 

इसकी सेल्स की डिमांड लगातार घट रही
स्कोडा की सुपर्ब और ऑक्टाविया की सेल्स लगातार घट रही है। या स्थिर बनी हुई है। ऐसे में बढ़ती लागत के बीच कंपनी के लिए इनका प्रोडक्शन काफी महंगा हो गया है। जून 2021 में सुपर्ब की 117 यूनिट बिकी थी, जो जून 2022 में 139 यूनिट रहीं। हालांकि, मई 2022 में इसकी 152 यूनिट बिकी थीं, जो जून में 139 रहीं। इसी तरह, ऑक्टाविया की जून 2021 में 162 यूनिट बिकी थीं, जो जून 2022 में 57 यूनिट हो गईं। इसी तरह, मई 2022 में इसकी 74 यूनिट बिकी थीं। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2022 में स्कोडा ने भारतीय बाजार में ऑक्टाविया की कुल 1,915 यूनिट्स बेचीं थीं।

नया इंजन ऑप्शन इसे महंगा बना रहा
EA888 evo4 DQ381-7A इंजन को कोडिएक और टिगुआन में दिया जाएगा, जो कि ऑडी AG से लिया जाएगा। कंपनी फरवरी में इस इंजन से अपने मौजूदा मॉडल में सिर्फ चुनिन्दा मॉडल्स को ही अपडेट करेगी। स्कोडा के लाइनअप से सुपर्ब और ऑक्टाविया को हटाए जाने के बाद स्कोडा और फॉक्सवैगन के लाइनअप में सिर्फ तीन मॉडल लाए जायेंगे। जून में ऑक्टाविया ने भारतीय बाजार में 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इसे 21 साल पहले लाया गया था। ये भारतीय बाजार में CKD यूनिट के तौर पर बेची जाती है।

Back to top button