बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को फिल्म पद्मावत में उनके गाने घूमर के लिए मिला

भारतीय फिल्मों के सबसे पुराने फिल्म पुरस्कारों में से एक 64वां फिल्मफेयर अवार्ड्स मुंबई में हुआ, जिसमें फिल्मी दुनिया के बड़े- बड़े सितारें शामिल हुए हैं l कुल 26 कैटेगरी में ये पुरस्कार दिए जायेंगे l इनमे से कई सारे दिए जा चुके हैं l अब तक किन्हें पुरस्कार मिले हैं आइये उनके बारे में बताते हैं –

बेस्ट एक्टर – रणबीर कपूर (संजू)

बेस्ट एक्टर इन फीमेल – आलिया भट्ट (राज़ी)

क्रिटिक्स कैटेगरी बेस्ट एक्टर मेल – रणवीर सिंह(पद्मावत), आयुष्मान खुराना (अँधाधुन)

बेस्ट डायरेक्टर – मेघना गुलज़ार (राज़ी) 

 क्रिटिक्स कैटेगरी बेस्ट एक्टर इन फीमेल – नीना गुप्ता (बधाई हो )

पॉपुलर च्वायस कैटेगरी बेस्ट फिल्म – राज़ी

अनुभव सिन्हा – बेस्ट स्टोरी (मुल्क )

बेस्ट स्क्रीनप्ले – अंधाधुन

बेस्ट डायलॉग – बधाई हो

क्रिटिक्स कैटेगरी में बेस्ट फिल्म – अँधाधुन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल – सुरेखा सिकरी (बधाई हो )

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल  विक्की कौशल (संजू) गजराज राव (बधाई हो )

ईशान खट्टर – बेस्ट डेब्यू मेल बियाण्ड द क्लाउड्स 

सारा अली खान बेस्ट डेब्यू फीमेल केदारनाथ 

अमर कौशिक – बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर (स्त्री ) 

संजय लीला भंसाली को उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्म पद्मावत के संगीत देने के लिए बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर घोषित किया गया

बेस्ट गीतकार का पुरस्कार गुलज़ार को फिल्म राज़ी के गाने ऐ वतन को मिला

अरिजीत सिंह को राज़ी के गाने ऐ वतन के लिए बेस्ट प्लेबैक मेल का अवॉर्ड मिला

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को फिल्म पद्मावत में उनके गाने घूमर के लिए मिला ( एक फीमेल सिंगर के तौर पर सबसे अधिक सात फिल्मफेयर जीतने वाली वो अकेली हैं )

नए म्यूजिक टैलेंट का आर डी बर्मन अवॉर्ड निलाद्री कुमार को दिया गया।

बेस्ट बैकग्राउड स्कोर का अवॉर्ड फिल्म अँधाधुन के लिए डेनियल जॉर्ज को दिया गया

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड पंकज कुमार को फिल्म तुम्बाड के लिए दिया गया।

बेस्ट वीएफएक्स का पुरस्कार फिल्म ज़ीरो के लिए रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को मिला जो शाहरुख़ खान की कंपनी है

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के सॉंग/ डांस घूमर के लिए कृति महेश मिद्या और ज्योति तोमर को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया l

बेस्ट कॉस्टयूम का अवॉर्ड, नंदिता दास की फिल्म मंटो के लिए शीतल शर्मा को दिया गया l

बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन का पुरस्कार तुम्बाड के लिए नितिन जिहानी चौधरी और राजेश यादव को मिला

शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में विजेताओं के नाम घोषित किए गए हैं।

बेस्ट एक्टर मेल – हुसैन दलाल (शेमलेस )

बेस्ट एक्टर फीमेल – कीर्ति कुल्हरी (माया)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म पीपुल्स च्वॉयस – (प्लस माइनस)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन – (रोगन जोश)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म – द सॉकर सिटी

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी एक नेत्रहीन के मर्डर मिस्ट्री की कहानी अँधाधुन ने बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड जीता है . पूजा लड्ढा सूरती ने ये पुरस्कार जीता l

Back to top button