भारतीय कंपनियों की बाह्य उधारी अप्रैल महीने में तीन गुना बढ़ी

मुंबई : भारतीय कंपनियों की बाह्य उधारी अप्रैल महीने में तीन गुना होकर 1.30 अरब डालर हो गई. इसमें से एक बड़ी राशि नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए ली गई. बता दें कि इन कंपनियों की बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ई.सी.बी.) गत वर्ष अप्रैल में 30.457 करोड़ डालर रही थी.

भारतीय कंपनियों की बाह्य उधारी अप्रैल महीने में तीन गुना बढ़ी

इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े कहते हैं कि अप्रैल माह की ईसीबी में 1.27 अरब डालर की राशि स्वत: मार्ग से जुटाई गई, वहीं 3.926 करोड़ रुपए की राशि पूर्व मंजूरी वाली माध्यम से जुटाई गई. भारतीय कंपनियों ने अप्रैल 2017 में रुपए में अंकित बांडों के जरिये 2545 करोड़ रुपए की राशि अतिरिक्त उधारी के रूप में जुटाई थी.

ये भी पढ़े: 31 मई तक आधार को बैंक खाते से लिंक करें, अन्यथा खाता हो जाएगा बंद

जहां तक कंपनियों का सवाल है तो स्वत: माध्यम से जे.एस.डब्ल्यू. स्टील ने 50 करोड़ डालर का ऋण जुटाया, वहीं एच.पी.सी.एल.-मित्तल एनर्जी ने 37.2 करोड़ डालर व अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल ने छह करोड़ रुपए का विदेशी ऋण हासिल किया. जबकि एस्सार शिपिंग ने पूर्व मंजूरी मार्ग से 3.926 करोड़ रुपए की राशि जुटाई.

Back to top button