भारतीय इंजीनियर की हत्या पर हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप से मांगा जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनांड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली दिग्गज राजनेता हिलेरी क्लिंटन ने भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कोचीभोतला की हत्या का मुद्दा उठाते हुए नस्लीय हमले पर ट्रंप से जवाब देने को कहा है। हिलेरी ने श्रीनिवास की पत्नी के लेख को शेयर करते हुए कहा कि ट्रंप को निश्चिततौर पर बढ़ते घृणा अपराध पर बोलना चाहिए।भारतीय इंजीनियर की हत्या

 

 
श्रीनिवास की पत्नी सुनैना दुमाला ने ‘द कनकास सिटी स्टार’ अखबार में ‘विडो ऑफ ओलाथे शूटिंग विक्टिम: आई नीड एन एंसर’ शीर्षक से लिखे लेख में अमेरिका में कैसे घृणा अपराध को रोका जा सकता है, की चर्चा की है। 

घृणा अपराध में मारे गए भारतीय इंजीनियर के संदर्भ में क्लिंटन ने ट्वीट किया कि धमकियां और घृणा अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमें अमेरिकी राष्ट्रपति से कहना चाहिए कि वह अपना काम करें। 
इस ट्वीट के साथ उन्होंने श्रीनिवास की पत्नी का लेख भी लिंक किया है। इस लेख में सुनैना ने सवाल उठाया है कि क्या अमेरिका में भारतीय सुरक्षित हैं।

 
Back to top button