भाजपा सांप्रदायिकता की राजनीति करती है : रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी

बागपत। 2019 चुनाव में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा उन्होंने कहा कि चौकीदार तो नेपाल से भी ला सकते हैं, देश को प्रधानमंत्री की जरूरत है साथ ही ये भी बोले कि जब चुनाव आते हैं तो भाजपा के लिए देश खतरे में चला जाता है। भाजपा को गरीब, किसान और मजदूरों की चिंता नहीं है भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है ,किसानों को छला जा रहा है। बागपत के शहबानपुर गांव में रविवार को किसान मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया आयोजन में उन्होंने कहा की चुनाव लोकसभा के हों या विधानसभा या जिला पंचायत के, जैसे ही चुनाव नजदीक आता है, भाजपा के लिए देश खतरे में चला जाता है।
ये भी पढ़ें : परिकर की अंतिम विदाई पर पीएम के साथ पहुंची स्मृति ईरानी, हुई भावुक 
इसमें जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता की राजनीति करती है। भाजपा देश को बांटने की राजनीति कर रही है। गरीबी लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली का बिल पहले गांवों मे दो सौ रुपये आता था। आज आठ सौ रुपये गरीबों ओर किसानों को देने पड़ रहे हैं। इसलिए भाजपा के मनसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देना है, ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है।

Back to top button