भाजपा की पहली लिस्ट जारी, आडवाणी का टिकट कटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह – फोटो : एएनआई (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। इस पहली सूची में 182 नाम शामिल हैं। गांधीनगर से आडवाणी की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे। बिहार की सभी 17 सीटों पर फैसला हो चुका है लेकिन सूची को प्रदेश कमेटी को भेजा गया है। इन सीटों पर एलान वहीं से होगा।
मुख्य उम्मीदवार:
उत्तर प्रदेश
वाराणसी- नरेंद्र मोदी
लखनऊ- राजनाथ सिंह
अमेठी- स्मृति ईरानी
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
गाजियाबाद- वीके सिंह
गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
उन्नाव- साक्षी महाराज
बागपत-सत्यपाल सिंह
अलीगढ़- सतीश गौतम
एटा- राजवीर सिंह
गाजीपुर- मनोज सिन्हा
हरदोई- जयप्रकाश रावत
मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश सिंह
फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चहल
बदायूं- संगमित्रा मौर्य
उत्तराखंड
टिहरी गढ़वाल- माला राज्य लक्ष्मी
गढ़वाल- तीरथ सिंह रावत
अल्मोड़ा- अजय टमटा
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर– अजय भट्ट
हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंक
छत्तीसगढ़ 
सरगुजा- रेणुका सिंह
रायगढ़- गोमती सहाय
जांजगीर चांपा- गुहाराम अजगले
कांकेर- मोहन मंडावी
जम्मू-कश्मीर
जम्मू- जुगल किशोर
ऊधमपुर- डॉ. जितेंद्र सिंह
अनंतनाग- सोफी यूसुफ
श्रीनगर- खालिद जहांगीर
राजस्थान
बीकानेर- अर्जुन मेघवान
जयपुर ग्रामीण- राज्यवर्धन राठौड़
टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया
अजमेर- भगीरथ चौधरी
भीलवाड़ा- सुभाष चंद्र
जोधपुर- गजेंद्र शेखावत
जालौर- देवी मानसिंह पटेल
उदयपुर- अर्जुन लाला मीणा
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिड़ला
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति पिछले कुछ दिन से टिकटों पर मंथन में जुटी थी। कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सुषमा स्वराज, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह मौजूद रहे।
दरअसल, पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है और नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च है। ऐसे में अब और देरी संभव नहीं थी।

Back to top button