बड़े आकार की सब्जियां उगाने के मामले में खुद तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड

12-560a6d4f16776_lब्रिटेन के रहने वाले 60 वर्षीय जो. आथर्टन ने सबसे बड़े आकार की सब्जियों के मामले में खुद अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

 

उन्होंने विशेष उर्वरकों के जरिये खास तौर से तीन बड़ी आकार की सब्जियां उगाने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। हाल ही में उन्होंने 23 फीट 7  इंच का चुकंदर, 24 फीट 7 इंच का पार्सनिप और 19 फीट 2 इंच की गाजर उगाया तो उनका नाम गिनीज बुक में दर्जा हो गया।

 

इस बार उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है, जबकि इससे पहले बड़े आकार की सब्डियां उगाने के मामले में अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ा था। आथर्टन का कहना है कि इस काम में उनकी पत्नी का विशेष योगदान रहा है।

 

वहीं, साउथ वेल्स के 72 वर्षीय इयान नील ने सबसे भारी सब्जियों के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 39.8 किग्रा वजन की बंदगोभी, 36.2 किग्रा की शलगम और 19.2 किग्रा की चुकंदर उगाई है। नील इससे पहले 23.36 किग्रा की चुकंदर और 54 किग्रा शलगम का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

 

Back to top button