बड़ी घटना: छिंदवाड़ा में बस पलटने से तीन लोगों की मौत, 54 घायल

जिले में हर्रइ कस्बे के पास दूल्हादेव घाटी में सोमवार की रात को एक बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 54 अन्य घायल हो गए।बड़ी घटना: छिंदवाड़ा में बस पलटने से तीन लोगों की मौत, 54 घायल

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज रॉय ने बताया कि अमरवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के छुई गांव का रहने वाला एक परिवार अपने दिवंगत रिश्तेदार की अस्थियां नर्मदा नदी में विसर्जित कर बरमान से वापस लौट रहे थे, तब यह हादसा हुआ। 

बस सोमवार को मध्यरात्री में दूल्हादेव घाटी में पलट गई और हादसे में तान सिंह पटेल (70), भीकम (60) और सादराम (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राय ने बताया कि हादसे में 54 लोग घायल हो गए हैं, इनमें से 43 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि शेष लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया।

इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को जिला अस्पताल में घायलों से मिलने गए। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Back to top button