ब्रेंकिंग न्यूज़ : सुखोई-30 लड़ाकू विमान के लापता होने के असल कारण का हुआ खुलासा

भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई-30 ,असम-चीन सीमा के पास से गायब होने पर हुआ बड़ा खुलासा…

एयरफोर्स के सुखोई-30 लड़ाकू विमान के अचानक चीन सीमा के पास से लापता होने के पीछे का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है, सेना ने बताया हैं कि कैसे पलक झपकते ही भारतीय सेना का ये विशाल विमान 2 पायलटों समेत कहाँ गायब हो गया.

ब्रेंकिंग न्यूज़ : सुखोई-30 लड़ाकू विमान के लापता होने के असल कारण का हुआ खुलासा बता दें कि असम में वायुसेना का सुखोई 30 विमान लापता हो गया है, विमान में दो पायलट सवार थे. वायुसेना को आशंका है कि विमान भारत की सीमा पार करके चीन में दाखिल हो गया है. अधिकारी के अनुसार, विमान क्रैश भी हो सकता है. हालांकि इसके बारे में अभी तक पूरा पता नहीं चल पाया है और न ही हम कुछ कह सकते हैं.

ये भी पढ़े: पूरा विपक्ष हुआ हैरान-परेशान, लाल कृष्‍ण आडवाणी को पीएम मोदी देंगे सबसे बड़ा तोहफा!

सूत्रों के अनुसार,जब विमान का संपर्क राडार से टूट तब ये अपने नियमित ट्रेनिंग मिशन पर था, संपर्क टूटने से पहले विमान तेजपुर से 60 किमी उत्तर की तरफ उड़ रहा था. अधिकारियों को कहना है कि जब तक विमान और पायलट का कोई सबूत मिल नहीं जाता तब तक यही आशंका बनी रहेगी कि 2 सीटर विमान दुर्घटना का शिकार हो गया हैं.

देखें ये वीडियो कैसे गायब हुआ सुखोई :-

Back to top button