ब्रिटेन के प्रिन्स चार्ल्ज़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए, किया खुद को आइसोलेट

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, क्लेरेंस हाउस ने बुधवार को घोषणा की कि 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था, जहां वह अपनी पत्नी कामिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल के साथ थे। रिपोर्ट में प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक बताया जा रहा है। उनकी पत्नी टेस्ट नेगेटिव आया है।

क्लेरेंस हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार और चिकित्सा सलाह के अनुसार प्रिंस और डचेस ने अब स्कॉटलैंड में घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों की आवाजाही पर कम से कम तीन हफ्ते के लिए सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। कोरोना वायरस के चलते देश में मृतकों की संख्या 335 पार पहुंच गई है।

Back to top button