बोल्ड विषय के कारण पुलिस ने रुकवाया था ‘टाइम आउट’ का शूट

time-out_1443073099इस शुक्रवार बॉलीवुड की ऐसी फिल्म रिलीज हो रही है जिसके शूट को पुलिस ने रुकवा दिया था। ये फिल्म है “टाइम आउट’। वायाकॉम 18 द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन रिखिल बहादुर कर रहे थे।
 
दो भाइयों के रिश्ते, दोस्ती, सुलझी सोच और समलैंगिकता के विषय वाली इस फिल्म के पात्र स्कूली बच्चे हैं। तो उन्हें दिल्ली के किसी स्कूल में शूट करना था। लेकिन राजधानी की बड़ी स्कूलों के प्रिंसिपल थीम सुनते ही सीट से उछल पड़ते। कुछ तो इसे “गैर-कानूनी’ तक कहते।
 
रिखिल ने बताया कि इस फिल्म का विचार देश के मौजूदा “बैन कल्चर’ को चुनौती देता है। उन्होंने हिम्मत न हारते हुए दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा में कई लोकेशन देखीं। अंतत: दिल्ली में लोकेशन ढूंढ़कर शूट शुरू की। लेकिन एक मौका ऐसा आया जब पुलिस ने शूटिंग रुकवा दी।
 
दरअसल फिल्म का विषय समलैंगिकता है और इसे लाइव लोकेशन पर शूट किया जा रहा था तो करीबी लोगों को लगा कि परिसर ने कुछ अनुचित हो रहा है। उन्होंने पुलिस को बुला लिया। बाद में उन्हें समझाया गया कि ये सिर्फ शूटिंग हो रही है। जद्दोजहद के बाद शूट फिर शुरू हो पाया।
 
तमाम मुश्किलों के बाद “टाइम आउट’ बनकर तैयार हो चुकी है और 25 सितंबर को रिलीज होगी।

 

Back to top button