बोइंग 737 मैक्स विमान भारत के सभी एयरपोर्ट से बंद

सिविल एविएशन सचिव ने आज शाम 4 बजे सभी एयरलाइंस की आपात बैठक बुलाई है.
दुनियाभर के कई बड़े देशों के बाद अब भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स विमान पर बैन लगा दिया है. इथोपिया हादसे के बाद डीजीसीए ने बैन का ये बड़ा फैसला लिया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को शाम 4 बजे से पहले सभी ऐसे विमानों को ग्राउंडेड करने के आदेश दिए हैं. इसी बीच सिविल एविएशन सचिव ने आज शाम 4 बजे सभी एयरलाइंस की आपात बैठक बुलाई है.

Civil Aviation Secretary has called an emergency meeting of all airlines at 4 pm today in Delhi. pic.twitter.com/vsYG7NMzHI
— ANI (@ANI) March 13, 2019

साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आदेश दिए हैं कि बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन भारत के सभी एयरपोर्ट से बंद हो जाएगा. इसके अलावा महानिदेशालय ने आदेश दिया है कि किसी भी बोइंग 737 मैक्स विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Directorate General of Civil Aviation: Boeing 737 MAX operations will stop from/to all Indian airports. Additionally no Boeing 737 MAX aircraft will be allowed to enter or transit the Indian airspace effective 1600 hrs Indian time or 1030 UTC. pic.twitter.com/FJxGXgXPgc
— ANI (@ANI) March 13, 2019

इससे पहले डीजीसीए ने कहा था कि, ‘सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर आज शाम चार बजे के बाद रोक रहेगी.’

Directorate General of Civil Aviation: All Boeing 737 Max aircraft to be grounded before 4 pm today. This is to cater to situations where aircraft are to fly back to India or go to maintenance facility for parking. pic.twitter.com/4l9zEkNj5R
— ANI (@ANI) March 13, 2019

भारत में इस बैन का सीधा असर स्पाइस जेट और जेट एयरवेज पर पड़ा है. स्पाइस के पास ऐसे करीब 12, जबकि जेट एयरवेज के पास पांच विमान हैं.
आपको बता दें रविवार को इथोपिया के अदीद अबाबा में एक बोइंग का 737 मैक्स-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया में भी बोइंग का यही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 189 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद डीजीसीए ने तुरंत इस विमान पर बैन लगाने का फैसला लिया है.


 

Back to top button