बेमियादी धरने पर बैठे सांसदों से मिलने पहुंचे उपसभापति, पिलाई चाय

नई दिल्‍ली। नई दिल्‍ली। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी टकराव उस समय सद्भाव में तब्दील ही गया, जब बुधवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे निलंबित सांसदों से मिलने पहुंचे। वह इन सांसदों के लिए घर से चाय लाये थे। हरिवंश ने सभी सांसदों को अपने हाथों से चाय पिलाया और सभी से उन्‍होंने गर्मजोशी से बातचीत की। इस दौरान निलंबित सांसद भी बेहद खुश नजर आये।

उल्लेखनीय है कि सभापति वेंकैया नायडू ने आठ सांसदों को उपसभापति हरिवंश से बदसलूकी और सदन के हंगामा करने के चलते पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। इससे नाराज़ इन विपक्षी सासंदों ने सदन से निकलने से इनकार कर दिया था और वहीं डटे रहे। हंगामे चलते राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थिगत करनी पड़ी। इसके बाद ये सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास ही बेमियादी धरने पर बैठ गए।
The post बेमियादी धरने पर बैठे सांसदों से मिलने पहुंचे उपसभापति, पिलाई चाय appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button