बेकिंग सोडा का इस तरह करें इस्तेमाल, असर देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

आपकी रसोई में मौजूद बेकिंग सोडा त्वचा की बहुत सी समस्याओं को दूर करने का काम करता है। मुहांसों से लेकर डार्क पैचेज तक सभी में इसका इस्तेमाल करना लाभकारी होता है। सुंदर, आकर्षक और बेहतरीन स्किन पाना हर महिला की चाह होती है, लेकिन वर्तमान के प्रदुषण भरे वातावरण और बिजी शिड्यूल के चलते कोई भी अपनी स्किन केयर नहीं कर पाता। इससे स्किन पहले से अधिक बेजान और खराब होने लगती है। इससे निजात पाने के लिए हम तरह-तरह के कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं।बेकिंग सोडा का इस तरह करें इस्तेमाल, असर देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

मगर इन महंगे ट्रीटमेंट्स के अलावा भी कुछ चीजें हैं जो न केवल आपकी स्किन को रिपेयर करती है, बल्कि उसे और भी साफ व बेहतर बनाते हैं। बेकिंग सोडा भी उन्ही में से एक है। हर रसोईघर में पाया जाने वाला बेकिंग सोडा स्किन संबंधी बहुत सी समस्यायों को दूर करने का काम करते है। मुहांसों से लेकर डार्क पैचेज तक सभी में इसका इस्तेमाल करना लाभकारी होता है। इसलिए आज हम आपको त्वचा के लिए बेकिंग सोडा के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप भी अपनी स्किन संबंधित समस्यायों को दूर कर सकती हैं।

इन चीजों से पूरी होगी खूबसूरत और घने बालों की चाहत

इन तरीकों से करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

मुहांसों के लिए
मुहांसे से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं, जो कई बार कारगर नहीं हो पाते। मगर बेकिंग सोडा इस समस्या से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मुहांसों को न केवल ठीक करते हैं, बल्कि उनके गहरे निशान को भी दूर करता है।

यूं करें इस्तेमाल

एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को मुहांसों पर लगाएं।
2 मिनट तक लगाकर रखें।
उसके बाद ठंडे पानी से साफ कर लें।
2-3 दिन तक कम से कम एक बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें
मुहांसे ठीक होने के बाद हफ्ते में 1-2 बार प्रयोग करें।
बारिश और गर्मी ने छीन लिया है चेहरे का ग्‍लो, इमली करेगी अापकी मदद

त्वचा में निखार के लिए

धूप और धुल की वजह से लोगों की स्किनटोन डार्क हो जाती है। आपकी इस समस्या को हल करने की भी क्षमता रखता है। इसमें मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण स्किन टोन को हल्का करके pH लेवल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। प्रयोग के लिए –

यूं करें इस्तेमाल

एक या 2 चम्मच बेकिंग सोडा को आवश्यकतानुसार फिल्टर्ड पानी या गुलाबजल के साथ मिला लें।
अब इस पेस्ट का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें।
एक से 2 मिनट तक रखें और फिर उंगलियों से स्क्रब करें।
इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ कर लें और थपथपाते हुए तौलिया से फेस पोंछ लें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के बाद मोइश्चराइजर लगाना न भूलें।
सप्ताह में 2 से 3 बार इस उपाय का इस्तेमाल करें।
नींबू की चाय से करें चेहरे की सफाई, चमक उठेगी त्‍वचा

डेड स्किन से दिलाए निजात

त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स स्किन की प्राकृतिक चमक छीन लेती है। इसलिए समय समय पर उन्हें साफ़ करना बेहद जरुरी होता है। और बेकिंग सोडा इस काम को भी अच्छी तरह करता है। इसमें मौजूद गुण न केवल स्किन से डेड स्किन सेल्स निकालने में मदद करते हैं अपितु उसे एक नई चमक और खुबसूरती भी प्रदान करते हैं।

यूं करें इस्तेमाल

रात में क्लींजर का इस्तेमाल करते समय उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर मिला लें।
अब हलके हाथों से चेहरे की मसाज करें।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो बेकिंग सोडा में थोडा सा जई का आटा मिला लें।
अब पानी के साथ मिलाकर इससे अपने फेस पर स्क्रब करें।
फेस के साथ साथ गर्दन पर भी स्क्रब का इस्तेमाल करें।
थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल में उपाय का इस्तेमाल करने से डेड स्किन साफ हो जाएगी और त्वचा प्रकृतिक रूप से चमकने लगेगी।
नुकसान भी कर सकती है सनस्क्रीन, ध्यान रखें ये जरूरी बात

नींबू के साथ बेकिंग सोडा

यह उपाय स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसकी मदद से मुहांसों से लेकर काले दाग धब्बों तक सभी तरह की समस्यायों को ठीक किया जा सकता है। जहां एक तरफ नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन को ग्लोइंग बनाता है वहीं दूसरी तरफ बेकिंग सोडा स्किन संबंधी हर समस्या को दूर करने का काम करता है।

यूं करें इस्तेमाल

आधा कप बेकिंग सोडा में एक नींबू निचोड़ लें।
दोनों को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
पेस्ट के सूखने तक उसे चेहरे पर लगाए रखें।
उसके बाद पानी से साफ कर लें।
आप चाहें तो इसमें जैतून का तेल या शहद भी मिला सकते हैं।
रोजमर्रा की जिंदगी से निकालें समय और इन आदतों को अपनाकर निखारें खूबसूरती

बेकिंग सोडा और शहद

गर्मियों के मौसम में चलने वाली लू स्किन के लिए बहुत हानिकारक होती है। यह स्किन से नमी छीनकर उसे रुखा और बेजान बना देती है। ऐसे में अगर अप बेकिंग सोडा के साथ शहद का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन पहले बेहतर हो जाएगी।

यूं करें इस्तेमाल

इसके लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा शहद मिलाएं।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
15 मिनट तक रखें और पानी से साफ कर लें।
हफ्ते में एक बार इस उपाय का इस्तेमाल करें स्किन में निखार आने लगेगा।

Back to top button