बुखारेस्ट नाइट क्लब अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 30

बुखारेस्ट, 2 नवंबर. रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एक नाइट क्लब में शुक्रवार देर रात विस्फोट के बाद लगी आग में मृतकों की FIRE-facebook-300x155संख्या रविवार को 27 से बढ़कर 30 हो गई. सरकार ने घायलों की संख्या दोगुना होने की संभावना जताई है. प्रशासन के मुताबिक, बुखारेस्ट के दो अस्पतालों में रविवार को तीन युवा महिलाओं की मौत हो गई. आंतरिक मंत्रालय के सचिव रईद अराफात ने रविवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सरकारी कार्यबल को बताया कि अगले कुछ घंटों में लगभग 20 घायलों के मरने की भी संभावना है.

अराफात ने बैठक में कहा, “घायलों में 90 गंभीर अवस्था में है. कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है.” रोमानिया के नाइट क्लब में हुआ यह हादसा देश के सार्वजनिक स्थानों पर पिछले कई दशकों में हुआ सर्वाधिक गंभीर मामला है. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ‘कोलेक्टिव’ नाम के इस नाइटक्लब में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान चिंगारी भड़कने से यह आग लगी. 

Back to top button