बीजेपी ने पटना साहिब से काटा शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट, आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

पटना।  लोकसभा चुनाव 2019 के ऐलान के पहले से ही यह चर्चा तेज थी कि इस बार बिहार में बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं देगी। शनिवार को पार्टी ने टिकट का ऐलान किया और यह अटकलें सही साबित हुईं।नकी जगह पटना साहिब की सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अब शत्रुघ्न सिन्हा अगला कदम क्या उठाते हैं। वहीँ सियासी गलियारे में यह चर्चा तेज है कि सिन्हा जल्द ही कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।
ये भी पढ़ें :-स्‍मृति ईरानी बोली- बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया 
आपको बता दें  सिन्हा बीजेपी के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं।होली से पहले भी उन्‍होंने अपने ट्वीट में ‘चौकीदार’ वाले मामले में नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी। इसे देखते हुए ही पहले से ही यह अटकलें थीं कि इस बार शत्रुघ्न बीजेपी के टिकट पर संसद नहीं पहुंच पाएंगे।
ये भी पढ़ें :-दिग्विजय सिंह बोले-भोपाल नहीं मेरी पहली प्राथमिकता राजगढ़ संसदीय सीट 
जानकारी के मुताबिक एनडीए ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार की 40 में से 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी। जिसमे भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर जबकि रामविलास पासवान की लोजपा छह सीट पर चुनाव लड़ेगी।

Back to top button