बीएचयू में बीमार नर्स को आइसीयू में नहीं मिला बेड, मौत पर सहयोगियों ने जमकर हंगामा किया

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक बीमार नर्स को आइसीयू वार्ड में बेड न मिलने से उसकी हालत गंभीर होती चली गई। नर्स की मौत के बाद आज उसकी सहयोगियों ने जमकर हंगामा किया।बीएचयू में बीमार नर्स को आइसीयू में नहीं मिला बेड, मौत पर सहयोगियों ने जमकर हंगामा कियाबीएचयू में अस्पताल की नर्स मंजू ए कुमार 35 वर्ष की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद हालत गंभीर होने पर आईसीयू में बेड की मांग की गई। आइसीयू में बेड न मिलने से उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग छह घंटे से भी अधिक समय तक बेड पाने का इंतजार करते रहे।

इसके बाद वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। आज सुबह नर्सिंग स्टॉफ ने नाराजगी जताते हुए स्ट्रेचर पर शव रखने के बाद वीसी आवास पर प्रदर्शन किया। काफी समझाने पर कुछ देर पहले ही इनका धरना समाप्त हुआ है। अब इस इस मामले में दोपहर 2 बजे एक बार फिर से कुलपति से वार्ता होनी है। 

Back to top button