बिहार में 16 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन

जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में पहली अगस्त से 15 दिन के लॉकडाउन का बढ़ाने का एलान किया है. बिहार के गृह विभाग ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है.

बिहार में मौजूदा समय में लॉक डाउन चल रहा है, जो 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है. लॉकडाउन के बावजूद बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार घटी नहीं है. हालात के मद्देनज़र राज्य सरकार ने तय किया है कि फिलहाल राज्य से लॉकडाउन खत्म करने से खतरा बढ़ सकता है. यही वजह है कि लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : राफेल आने पर बलिया के इस गाँव में क्यों मन रहा है जश्न
यह भी पढ़ें : मुझे अच्छी लगती हैं बिंदास लड़कियां
यह भी पढ़ें : राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम पर आतंकी हमले का खतरा
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी के चलते पर्यटन उद्योग के कितना नुकसान हुआ?
बिहार में लगभग 46 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. ढाई सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Back to top button