बिहार में हुआ आतंकी हमला, कोलकाता से आए थे 5 आतंकी

बिहार के आरा में गुरुवार सुबह हुए आतंकी वस्फिोट में एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाका आरा के हरखेन कुमार धर्मशाला में हुआ. घटना के बाद पुलिस ने गंभीर रूप से जख्‍मी एक आतंकी को हिरासत में लेकर अस्‍पताल भेज दिया जबकि दूसरे को गुप्‍त स्‍थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पटना के आईजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि वस्फिोट लो डेंसिटी का होने से ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ.

कोलकाता से आए थे 5 आतंकी

मिशन 2019: बुलेट की सवारी पर अमित शाह ने शुरू किया अभियान

पुलिस के अनुसार आंतकियों की बड़े वारादात को अंजाम देने की योजना थी. इसी इरादे से गुरुवार सुबह पांच बजे पांच आतंकी ट्रेन से कोलकाता से आरा पहुंचे थे. पांचों हरखेन कुमार धर्मशाला में टिके थे. पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही उनके सामान में अचानक वस्फिोट हो गया. घटना के बाद तीन आतंकी फरार हो गए. घटना स्‍थल पर पहुंची पुलिस को उनके सामान से एक पिस्‍तौल और एक आधार कार्ड मिला है. वहीं, बिहार के एडीजी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों से पूछताछ की जा रही है.

 

 
Back to top button