बिहार में चंपा नगर हिंसा मामले में पांच भाजपा नेता गिरफ्तार

भागलपुर। 17 मार्च को चंपानगर उपद्रव और जिले में बिना अनुमति नववर्ष का जुलूस निकालने मामले में पुलिस ने भाजपा महानगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष उर्फ सोनू समेत पांच भाजपा नेताओं को जगदीशपुर इलाके से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजदिया है।बिहार में चंपा नगर हिंसा मामले में पांच भाजपा नेता गिरफ्तार

इसमें महानगर अध्यक्ष समेत प्रमोद वर्मा उर्फ पम्मी, निरंजन सिंह, सुरेंद्र पाठक, देव कुमार पांडेय शामिल हैं। इसके अलावा अनूप लाल साह, संजय भट्ट और प्रणव साह उर्फ प्रणव दास अभी भी फरार चल रहे हैं। वहीं इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री के पुत्र भाजपा नेता अर्जित शाश्वत को तीन दिन पहले ही पुलिस ने जेल भेज दिया था।

चंपानगर मामले में तीन उपद्रवियों ने किया आत्मसमर्पण 

वहीं, चंपानगर में हुए 17 मार्च को उपद्रव मामले में तीन उपद्रवियों ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसमें आकाश साह, शंकर यादव और पिंकू यादव शामिल है। उक्त आरोपितों के खिलाफ पुलिस नेकुर्की-जब्ती वारंट के लिए भी कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

Back to top button