बिहार चुनाव : राहुल की रैली में लालू की जगह तेजस्वी करेंगे शिरकत

inext_p_snc_Tejaswi-Yadav-300x225पटना। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार के पश्चिम चंपारण में 19 सितंबर को होने वाली रैली में महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से अध्यक्ष लालू प्रसाद मंच साझा नहीं करेंगे। राहुल के मंच पर लालू के पुत्र तेजस्वी यादव नजर आएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत राहुल गांधी पश्चिम चंपारण के रामनगर में 19 सितंबर को आयोजित एक रैली से करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रण देने के लिए रविवार को दोनों नेताओं से मुलाकात की थी। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि नीतीश की इस रैली में जाना तय है, जबकि लालू की जगह तेजस्वी उस रैली में शामिल होंगे। राजद के एक नेता ने बताया कि लालू अन्य कार्यो में व्यस्त रहने के कारण राहुल की रैली में नहीं जा पाएंगे।

राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की रैली से ज्यादा महत्पवूर्ण सीट बंटवारा और उम्मीदवार तय करने का काम महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं तो मंच साझा करना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल (युनाइटेड), राजद और कांग्रेस का महागठबंधन चुनाव मैदान में है। राहुल की रैली की सफलता को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। महागठबंधन की ओर से 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में लालू, नीतीश और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंच साझा किया था।

 

 

Back to top button