बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान से दो की मौत

बिहार के कई जिलों में अचानक आज मौसम ने एक बार करवट ली है। कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है, तो वहीं आंधी और ओलावृष्टि की वजह से दो लोगों की मौत की खबर है।

अचानक आयी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान पहुंचा है, तो वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में अभी भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली और छपरा में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की खबर है। वहीं,राजधानी पटना में दोपहर को ही शाम जैसा नजारा दिखने लगा। तेज धूल भरी हवा चलने से लोग परेशान रहे।

फैजाबाद के श्रद्धालुओं से भरी बस खाईं में गिरी,तीन की मौत,बीस घायल

मुजफ्फरपुर

तेज आंधी, वर्षा व ओले से मौसम का मिजाज शनिवार को एक बार फिर बदल गया। जिले के सरैया, पारू व साहेबगंज में सर्वाधिक ओले पड़े। पारू में तो ओलों की चादर-सी बिछ गई। इससे गेहूं की फसल के साथ आम व लीची के फलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने अभी और वर्षा की आशंका व्यक्त की है।

 
Back to top button