बिना इंटरनेट किसी भी फोन से करें पैसे ट्रांसफर, जानिए कैसे 

स्मार्टफोन यूजर्स नकद लेन-देन छोड़कर डिजिटलाइजेशन की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं। यूजर्स बिना बैंक जाए इंटरनेट के जरिए घर बैठे ही किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद आवश्यक है। जरा सोचिए, अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या फिर आपके पास फीचर फोन है तो आप किसी को पैसा कैसे ट्रांसफर करेंगे। आपको बता दें कि NUUP के जरिए यह संभव हो गया है।

कैसे करें UPI पिन सेट: पहला तरीका
  • UPI पिन सेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल *99# डायल करना होगा।
  • इसके बाद आपको Welcome to USSD का पॉप अप आएगा। इसमें ok पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर अगर अकाउंट का नाम समेत बैलेंस चेक, मनी ट्रान्सफर आदि जैसे विकल्प फ्लैश होते हैं तो आपको सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन UPI PIN पर टैप करना होगा।
  • अब Set/Forgot Pin का विकल्प चुनें।
  • अब आपको डेबिट कार्ड के आखिरी के 6 डिजिट एंटर करने होंगे। अब स्पेस देकर डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट भी एंटर कर दें।
  • अब आपको UPI पिन सेट करना होगा।

दूसरा तरीका:

  • अगर *99# डायल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर भाषा सेलेक्ट करने के लिए कहा जाए तो आप पहले अपनी भाषा का चुनाव करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बैंक का नाम और IFSC कोड डालने के लिए कहा जाएगा। इसे एंटर कर दें।
  • अब आपके सामने एक मेन्यू आएगा जिसमें आपको डेबिट कार्ड के आखिरी के 6 डिजिट एंटर करने होंगे। अब स्पेस देकर डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट भी एंटर कर दें।
  • फिर आपको पिन नंबर सेट करने के लिए कहा जाएगा।

कैसे प्राप्त करें बैंक की सभी जानकारी?

पिन सेट करने के बाद आपको एक बार फिर से *99# डायल करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मेन्यू ओपन हो जाएगा। इसमें सेंड मनी, रिक्वेस्ट मनी, चेक बैलेंस, माय प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजैक्शन और UPI पिन शामिल होगा।

1. सबसे पहले सेंड मनी पर टैप करें। आप किसी को भी उसके मोबाइल नंबर, आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. इसके बाद अगर आप मोबाइल नंबर सेलेक्ट करते हैं तो उसका मोबाइल नंबर एंटर करें। ध्यान रहे कि यह नंबर उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसके बाद आपको अमाउंट एंटर करना होगा। 

3. अब आपको अपना UPI पिन एंटर करना होगा। इसके बाद आपके पास पेमेंट का कंफर्मेशन आ जाएगा। 

Back to top button