बिकरू कांड: आखिरी नामजद बदमाश रामू वाजपेई को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार…

कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आखिरी नामजद बदमाश रामू वाजपेई को यूपी एसटीएफ ने बिकरू जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया है। रामू के सिर पर पचास हजार का इनाम था। घटना के बाद से लगभग दो महीना से वो फरार चल रहा था। 50 हजार के इनामी रामू के पास से पुलिस ने बिकरू कांड में प्रयुक्त राइफल के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि दो जुलाई की रात को बिकरू गांव में विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची पुलिस की टीम पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विकास दुबे सहित उसके पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

अभी तक पुलिस इस मामले में 26 से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है। विकास के सात साथी सरेंडर कर चुके हैं। वहीं इस घटना में शामिल कुछ बदमाश अभी तक फरार चल रहे हैं। जिन्हें ढूंढने के लिए यूपी एसटीएफ की कई टीमें लगी हुई हैं।

Back to top button