बाराबंकी : इलेक्ट्रॉनिक भार तोलन मशीन में घटतौली करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

त्रिवेदीगंज बाराबंकी – इलेक्ट्रॉनिक भार तोलन मशीन में डिवाइस व रिमोट के सहारे प्रति किलो सौ ग्राम घटतौली करने योग्य बना लोगों को ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ लखनऊ व लोनीकटरा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये अन्य उपकरणों के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

प्रभारी निरीक्षक लोनीकटरा अशोक कुमार यादव ने बताया कि मकान न. 355/6356 थाना नाका लखनऊ निवासी दिनेश उपाध्याय इलेक्ट्रॉनिक भार तोलन मशीन में डिवाइस लगा रिमोट के सहारे घटतौली योग्य बना देता था। जिससे प्रति किलो सौ ग्राम की घटतौली आसानी से हो जाती है। पकड़े गये दिनेश ने बताया कि उक्त मशीन व उपकरण आलमबाग माधव कम्लेक्स निवासी शमशाद व नवल पांडेय से खरीदकर थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गौरवा उस्मानपुर निवासी शमशुल हसन मोहम्मद लल्लन को बेंचा था। जिसमें कुछ खराबी आ गई थी। जिसे दूर करने वह गौरवा उस्मानपुर जा रहा था। सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Back to top button