बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 136 और निफ्टी 26 अंक बढ़कर बंद

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स 135.73 अंक बढ़कर 37,691.89 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 26.30 अंक बढ़कर 11,387.10 के स्तर पर बंद हुआ है.बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 136 और निफ्टी 26 अंक बढ़कर बंद

कारोबार खत्म होने के दौरान निफ्टी-50 पर बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. एक्स‍िस बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इनके अलावा भारती एयरटेल के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बंद हुए हैं.

इससे पहले सुबह बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की. सोमवार को निफ्टी पहली बार 11400 के पार खुला. वहीं, सेंसेक्स 219.12 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 37,775.28 के स्तर पर खुला.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी ने नया रिकॉर्ड रचते हुए 58.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,419.10 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, सेंसेक्स ने 220.59 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 37,776.75 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.

Back to top button