बागियों ने हाईकोर्ट में किया स्पीकर के नोटिस को चैलेंज,पहुंचे कपिल ‌सिब्बल

kapil-sibbal-or-cm-harish-rawat_landscape_1458894201एजेन्सी/उत्तराखंड का सियासी संकट अब हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। दल बदल कानून के तहत विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए गए नोटिस को बागी विधायकों ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया है। जस्टिस सुधांशु धूलिया की कोर्ट में मामले पर सुनवाई होगी। 

बता दे कि केवल आठ बागी विधायकों ने स्पीकर के नोटिस को चैलेंज किया है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने नोटिस के खिलाफ याचिका दायर नहीं की है। 

अधिवक्ता दिनेश द्विवेदी और पूर्व महाअधिवक्ता उनियाल कोर्ट में बागियों की तरफ से पैरवी करेंगे। वहीं सरकार के ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पैरवी करेंगे।वहीं मामले पर मुख्यमंत्री हरीश रावत पल पल नजर रखे हुए है। इसी बीच खबर है कि सीएम स्वयं भी नैनीताल पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा में विनियोग बिल के दौरान कांग्रेस के नौ विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बागी विधायकों के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत नोटिस जारी कर दिया था। इनमें पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और निवर्तमान कृषि मंत्री हरक सिंह रावत जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

Back to top button