बांग्लादेश में चल रहे धार्मिक विवाद को लेकर कट्टरपंथियों ने तोड़ दी लेडी जस्टिस की मूर्ति

ढाका। बांग्लादेश के सर्वोच्च न्यायालय परिसर से लेडी जस्टिस की मूर्ति हटा दी गई है। यह निर्णय धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जाने वाले विरोध को लेकर किया गया है।

बांग्लादेश में चल रहे धार्मिक विवाद को लेकर कट्टरपंथियों ने तोड़ दी लेडी जस्टिस की मूर्ति

दरअसल कट्टरपंथियों ने आरोप लगाया है कि न्यायदेवी की मूति ग्रीक देवी थेमिस की है। इसे साड़ी पहना दी गई है। यह सब इस्लाम के खिलाफ  है।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान का आतंक प्रेम, हिज्बुल कमांडर भट्ट की मौत पर जताया दुख

इस मूर्ति को विरोध के बाद हटाकर नष्ट कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मूर्ति को हटाने को लेकर स्वीकृति अप्रैल माह में दी थी। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित महिलाओं की सहायता हेतु पहुंचेंगी।

ये भी पढ़े: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे ने कहा: सैनिक कर सकते है तीन महिलाओं से रेप

दरअसल इस्लाम धर्म में मूर्ति पूजा का विरोध है। जबकि इसे बनाया गया। इसका निर्माण 2016 में हुआ था। विरोधियों के विरोध के बाद इस मूर्ति को तोड़ दिया गया।

Back to top button