बांग्लादेशी खिलाड़ी बोले- डराने वाला अनुभव, हमारे लिए दुआ करिए, टेस्ट मैच रद

ज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च की अल-नूर मस्जिद में गोलीबारी हुई है। इस घटना के दौरान  बांग्लादेशी क्रिकेट टीम मस्जिद में ही मौजूद थी। हालांकि, किसी भी खिलाड़ी के इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं है। गोलीबारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ किसी तरह मस्जिद से निकल आए। सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया।

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। शनिवार को दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में ही खेला जाना था, लेकिन जानकारी के अनुसार अब यह मैच नहीं खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी क्रिकेट टीम दौरे के बीच से ही स्वदेश लौट जाएगी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘क्राइस्टचर्च में हुई इस बर्बर घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।Hagley oval में शनिवार से शुरू हो रहे इस टेस्ट को रद करने के लिए दोनों टीमों ने संयुक्त निर्णय लिया है। दोनों टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ सुरक्षित हैं।’

वहीं मुशफिकुर रहीम ने लिखा, ‘हमें अल्लाह ने क्राइस्टचर्च मस्जिद में हुई गोलीबारी में बचाया। हम बहुत भाग्यशाली हैं। ऐसा हम कभी दोबारा नहीं देखना चाहेंगे। हमारे लिए दुआ करिए।’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ट्वीट किया, ‘क्राइस्टचर्च में हुई गोलबारी के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी सदस्य सुरक्षित रूप से होटल में वापस आ गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लगातार खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के संपर्क में है।’

ICC के CEO डेव रिचर्डसन ने कहा ‘ इस भयावह घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं हैं। दोनों टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ सुरक्षित हैं। ICC टेस्ट मैच को रद करने के निर्णय का पूर्ण समर्थन करता है।

Back to top button