बहुत ही खूबसूरत है ताइवान की सन मून लेक

ताइवान एक बहुत ही खूबसूरत देश है. अगर आपको नेचर से प्यार है तो आपके घूमने के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट रहेगी. आप यहां पर गगनचुंबी इमारतों के साथ-साथ नेचर के खूबसूरत नज़ारे भी देख सकते हैं. ताइवान एक ऐतिहासिक देश है,  जो टूरिस्ट को अपनी ओर  आकर्षित करता है. ताइवान को  हार्ट ऑफ एशिया भी कहा जाता है. आज हम आपको ताइवान में मौजूद खूबसूरत लेक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. बहुत ही खूबसूरत है ताइवान की सन मून लेक

ताइवान में मौजूद सन मून लेक बहुत ही खूबसूरत है. इस झील के चारों तरफ बहुत सारे पहाड़ है. यह देखने में इतने खूबसूरत लगते हैं कि आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. जब आप इस झील को पूरब दिशा से देखेंगे तो आपको ये झील सूरज के आकार की दिखाई देगी और पश्चिम दिशा से देखने पर इसका आकार आधे चंद्रमा जैसा दिखता है. इसलिए इस झील का नाम सन मून लेक रखा गया है. यहाँ पर पूरी दुनिया से न्यूली मैरिड कपल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने आते हैं. जिसके कारण इस लेक को हनीमून लेक और लवर्स लेक भी कहा जाता है.

Back to top button