बस 10 मिनट में घर के सारे चूहे भगा देगा ये मोबाइल एप

अब तक आपने घरेलू तरीको से चूहों को भगाया होगा। यहां हम आपको फोन की मदद से चूहों को भगाने की ट्रिक बता रहे हैं। इसके लिए आपको फोन में सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। ऐप का नाम Anti-Rat Sonar है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

बस 10 मिनट में घर के सारे चूहे भगा देगी ये मोबाइल एपऐप डेवलपर का दावा है कि इस ऐप को 10 साल की रिसर्च और फील्ड पर टेस्ट करने के बाद बनाया गया है। इस ऐप से एक अलग की साउंड वेव्स निकलती हैं। जिन्हें चूहे झेल नहीं पाते और उस जगह से भाग जाते हैं। यह ऐप यूज हो रहे एंवायरमेंट के हिसाब से फ्रिक्वेंसी सिलेक्ट करती है। इसे आप 10 मिनट तक चलाइए, घर के सारे चूहे भाग जाएंगे।

ज्यादा शोर वाली जगह पर यह ऐप काम नहीं करती क्योंकि इससे सिग्नल ब्लॉक हो जाते हैं। इसकी फ्रीक्वेंसी को चेंज कर सकते हैं लेकिन डेवलपर इसे चेंज न करने की सलाह देते हैं क्योंकि इससे पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्लियों पर भी असर होता है।

ऐप की फ्रिक्वेंसी सेटिंग को डिफॉल्ट ही रहने दें। ऐप का यूज करते वक्त ध्यान रखें फोन सोफे के नीचे न रहे।

 

Back to top button