बस रखें इन बातों का ध्यान, हर विघ्न हरेंगे विघ्नहर्ता

 भारत में गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक  मुख्य त्यौहार है. गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता हैं. माना जाता है जिस इंसान पर गणेश जी की कृपा हो जाए उसके जीवन से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाए बताने जा रहे है. जिससे गणेश जी आपसे हमेशा खुश रहेंगे. बस रखें इन बातों का ध्यान, हर विघ्न हरेंगे विघ्नहर्ता

– सबसे पहला तरीका यह है कि सुबह उठते ही स्नान करके पूजा करते समय गणेश जी को गिनकर पांच दूर्वा यानी हरी घास चढ़ाए.

– हमेशा दुर्वा गणेश जी के मस्तक पर रखनी चाहिए. दुर्वा कभी भी गणेश जी के चरणों में नहीं रखनी चाहिए.

– दुर्वा अर्पित करते हुए मंत्र बोलें ‘इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः’

– शास्त्रों के अनुसार शमी ही एक मात्रा पौधा है जिसकी पूजा से गणेश जी और शनि दोनों प्रसन्न होते हैं. शमी गणेश जी को अत्यंत प्रिय है.

 

– गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए पवित्र चावल अर्पित करें मतलब साबुत चावल 

– चावल को गीला करें फिर, ‘इदं अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः’ मंत्र बोलते हुए तीन बार गणेश जी को चावल चढ़ाएं.

 

– गणेश जी को सिंदूर चढ़ाते समय मंत्र बोलें, ‘सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥ ओम गं गणपतये नमः’

– गणेश जी को मोदक बहुत ही प्रिय है इसलिए इन्हे मोदक चढ़ाए.

Back to top button