बस एक कमी से हारी टीम इंडिया, धोनी-कोहली को डिविलियर्स ने दिखाया आईना

abd3-1437636182मुंबई। भारत के खिलाफ निर्णायक 5वें वनडे में शानदार जीत और टी-20 के बाद वनडे सीरीज कब्जाने से उत्साहित दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने कहा है कि उनके पास दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम भी है। 
 
दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज डेल स्टेन और नंबर एक वनडे गेंदबाज इमरान ताहिर की मौजूदगी के बाद डीविलियर्स ने कहा था कि उनकी टीम के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी क्रम है लेकिन भारत के खिलाफ रविवार को निर्णायक मैच में 214 रन से मिली जीत के बाद उन्होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम भी है।  
अहम मैच में दक्षिण अफ्रीका के तीन शीर्ष बल्लेबाजों क्विंटन डी काक, फॉफ डू प्लेसिस और कप्तान डीविलियर्स ने शतकीय पारियां खेली और इस वर्ष का अपना चौथा 400 से अधिक का स्कोर बनाया। वनडे कप्तान ने कहा” हमने ‘टीम स्पीरिट’ से मैच जीता। हमारी टीम में हर कोई एक दूसरे का सम्मान करता है। हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने इस माहौल को टीम में बनाया है। हम जानते हैं कि हम किसके लिये और क्यों खेल रहे हैं। हम क्रिकेट और जिंदगी के बारे में हर चीज का मजा लेते हैं। हमें अपनी टीम पर गर्व है।”
 
डीविलियर्स ने मैन आफ द मैच क्विंटन डी काक की प्रशंसा करते हुये कहा ” कॉक काफी मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं लेकिन उन्होंने वापसी की और अपनी तकनीक पर काम किया और बहुत सारे रन बनाए। मैंने हमेशा उनका समर्थन किया और मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनेंगे।”
 
भारत में मिले अपार समर्थन के लिये दर्शकों का समर्थन करते हुये डीविलियर्स ने कहा” मुझे बहुत खुशी हुई कि लोग मेरा नाम पुकार रहे थे। मैं इस समर्थन के लिये धन्यवाद करता हूं और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। इस तरह के समर्थन के सामने भारत में खेलना सम्मान की बात है। मैंने हमेशा अपने टीम साथियों को इसका मजा लेने के लिये कहा है। हर बार क्रिकेट केवल परिणाम पर टिका नहीं होता। जरूरी है कि हम इसका मजा लें और अपने देश का अच्छे से प्रतिनिधित्व करें।” 

 

Back to top button