बस्तर संसदीय सीट पर आज से नामांकन शुरू

रायपुर 18 मार्च।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई।इसके साथ ही बस्तर संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।पहले चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र 25 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं। 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जाँच होगी। अभ्यर्थी 28 मार्च तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।पांच जिलों में फैले आठ विधानसभा क्षेत्र वाले बस्तर सीट पर मतदान 11 अप्रैल को होगा।
राज्य में प्रथम चरण में केवल बस्तर संसदीय सीट पर चुनाव होगा।राज्य का यह काफी संवेदनशील चुनाव क्षेत्र है।इसके अधिकांश इलाके घुर नक्सल प्रभावित है।सुरक्षा कारणों से यहां पर पहले चरण में मतदान करवाया जा रहा है।
प्रथम चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के 13 लाख 61 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कुल मतदाताओं में 7 लाख 12 हजार 259 महिलाएं, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष तथा 49 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

Back to top button