बसपा के तीन बड़े नेताओ ने थामा कांग्रेस का दामन…

 
 
लोक सभा चुनाव में सभी पार्टिया एक दूसरे को खींचने में लगी है बहुजन समाज पार्टी के तीन पूर्व विधायको ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है| जिससे उत्तर प्रदेश में बसपा को एक तगड़ा झटका लगा है इन तीनो के साथ एक नेता रालोद से है| कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इन तीनो को सदस्य्ता ग्रहण कराई| बसपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह,ठाकुर सूरज पाल सिंह,भगवान् सिंह कुशवाहा व रालोद के एक नेता ने कांग्रेस किजित होना संभव बताया|
 
 
 
 
 
 
राज बब्बर ने बताया की आगरा मेरी जन्म भूमि है यंहा के लोगो ने मुझे बुलाया है  यंहा से में चुनाव लड़ रहा हूँ ये सीट कांग्रेस के लिए सुरक्षित मानी जाती है मुरादाबाद से न लड़ने के लिए राज बब्बर ने कहा की मुझे 14 दिन पहले टिकट मिली थी में वंहा के रस्ते भी सही से नहीं जानता| धर्मपाल ने राजबब्बर को अपना बड़ा भाई कहते हुए उनकी तारीफ की इसलिए कांग्रेस का दामन थाम लिया| वहीं भगवान् सिंह ने माया पे तंज कसते हुए कहा की काशीराम जी जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की उनकी सारी नीतियों से माया वती भटक चुकी है|

Back to top button