बसपा उत्तर प्रदेश में अकेले लड़ेगी चुनाव : मायावती

11_05_2016-11-05--up---4लखनऊ। उत्तराखंड में कांग्रेस को कल फ्लोर टेस्ट में जीत का सेहरा बंधवाने में अहम भूमिका अदा करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लडऩे के ऐलान किया है। पार्टी की मुखिया मायावती ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी अकेले ही बहुमत लाने में सक्षम है।

उत्तराखंड में कल फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुजन समाज पार्टी की मदद से अति उत्साहित कांग्रेस को आज पार्टी की मायावती ने दो टूक जवाब दे दिया है। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीएसपी किसी से भी गठजोड़ नहीं करेगी। मीडिया में आई संभावित गठजोड़ की ख़बरों का खंडन करते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी किसी से भी गठजोड़ नहीं करेगी। 2017 विधानसभा चुनावों में बीएसपी अकेले में चुनाव लड़ेगी।

उत्तराखंड में बीएसपी के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद यूपी में भी दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावना को लेकर कयास लागे जा रहे थे। इस बाबत लखनऊ में कांग्रेस के चुनाव प्लानर प्रशांत किशोर, मधुसूदन मिस्त्री और निर्मल खत्री की मौजूदगी में हुई ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक के दौरान कांग्रेसियों में काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि फिलहाल यूपी में गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हो रही है, लेकिन संभावना को खारिज भी नहीं किया जा सकता।

Back to top button