बलिया की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं, आजमगढ़ में पीएम का बहिष्कार करेंगे पूर्वांचल के नौजवान

लखनऊ : पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने कहा है कि बलिया के साथ सौतेलापन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जो लखनऊ से मांझी (बलिया) तक प्रस्तावित था, उसको सिर्फ गाजीपुर तक कर दिया गया और बलिया जिले को छोड़ दिया गया। यही नहीं, जो मेडिकल कॉलेज बलिया में खुल रहा था, उसे गाजीपुर में स्थानांतरित कर दिया गया। सरकार के इस निर्णय की तीव्र भर्त्सना करते हुए श्री पाण्डेय ने राजधानी शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि पूर्वांचल के हृदय बलिया को क्यों इतना उपेक्षित किया जा रहा है! इस अपमान को सहना करना संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इतिहास गवाह है कि बगावती तेवर वाले बलिया ने हमेशा से ही राष्ट्रभक्ति और जनहितकारी कार्यों का मिसाल पेश किया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि बलिया और पूर्वांचल के नौजवान 14 जुलाई को आजमगढ़ आगमन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, बाढ़, सूखा और पलायन की मार झेल रहे यहां के नौजवान आक्रोशित हैं और वर्तमान सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। जल्द ही पूर्वांचल में सत्ता के खिलाफ संग्राम शुरू होगा।

Back to top button