बलरामपुर : यूरिया लेने के लिए लगी किसानों की लंबी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बलरामपुर । जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हो गए है। यूरिया चकवा सोसाइटी व सिसई बलरामपुर में किसान लाइन लगाए हुए हैं फिर भी खाद नहीं मिल रही है। यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला अधिकारी ने कृषि अधिकारियों को पहले आदेश दिया था कि छापेमारी करके यूरिया संकट को दूर किया जाए। फिर भी इसका कोई खास असर नहीं हुआ समस्या वैसे ही बनी हुई है।

किसान यूरिया की किल्लत से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। योगीराज में किसानों के ऊपर यूरिया को लेकर भारी संकट उमड़ पड़ा है। अन्नदाताओं की भीड़ से कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह यूरिया की किल्लत को लेकर किसान ब्लैक में लेने को खाद मजबूर हो गए है और किसानों की कोई नहीं सुनने वाला।

Back to top button