पेरिस में बम अलर्ट के बाद हुआ अस्पताल बंद

फ्रांस के पेरिस में बम की चेतावनी के बाद एहतियात के तौर पर शुक्रवार को एक निजी अस्पताल को बंद कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पब्लिक असिस्टेंस-पेरिस हॉस्पीटल्स के हवाले से बताया, “जॉर्जेस पॉम्पीडू यूरोपीयन हॉस्पिटल (एचईजीपी) को आए एक अनाम कॉल के बाद पुलिस प्रशासन की सहमति से सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर एचईजीपी को बंद करने का फैसला किया गया।”

पेरिस में बम अलर्ट के बाद हुआ अस्पताल बंद

यह भी पढ़ें:- अरे वाह!! नेता जी ने ढूंढ निकाला तरीका; ऐसे बदले जा रहे कालेधन को सफेद धन में

अस्पताल के भीतर मरीजों का आवागमन सीमित कर दिया गया है। पुलिस संदिग्ध पैकेज या सामान की तलाश कर रही है। फ्रांस में जनवरी 2015 में हास्य व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ पर हुए हमले के बाद से ही हाई अलर्ट है। सरकार ने सुरक्षा का स्तर अधिकतम कर दिया है और देशभर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10,000 सैनिकों की तैनाती की है।

Back to top button