रेसिपी: बच्‍चों के लिए इस तरह घर में झट से बनाएं बनाना चॉकलेट बार

चॉकलेट खाने का अपना एक मजा है और अगर मनपसंद और हेल्‍दी केले का भी साथ हो फिर तो क्‍या कहना। जी हां बच्‍चों को केला और चॉकलेट दोनों बहुत पसंद होते है और अगर दोनों को मिलाकर घर में झट से बनाना चॉकलेट बार बना दिया जाए तो उन्‍हें बहुत पसंद आएगा। ये चॉकलेट बार बहुत ही टेस्‍टी होता है और केला से बने होने के कारण पौष्टिक भी होता है। 
आवश्यक सामग्री:
केले,चॉकलेट बार, शुगर कोटेड सौंफ
कैसे बनाएं:
# बनाना चॉकलेट बार बनाने के लिए सबसे पहले आप केले को छिलकर दोनों साइड से थोड़ा-थोड़ा काट लें।
फिर केले में स्टिक लगा लें। अब चॉकलेट को पिघलाएं।
# इसमें बनाना को अच्‍छे से डिप कर लें।फिर इसमें ऊपर शुगर कोटेड सौंफ लगा दें। अब इसे आधे घंटे फ्रीज में रखें। आपका बनाना चॉकलेट बार तैयार है।
# बनाना चॉकलेट बार आपके बच्‍चों के साथ-साथ बार आपको भी बहुत पसंद आएगी। और सबसे अच्‍छी बात आप इसे आसानी से घर में ही बना सकती है।
Back to top button