बच्चे को खाने में दिया सलाद तो बुला ली पुलिस, उसके बाद…

अक्सर ऐसा होता है कि बच्चों को खाने में हरी सब्जियां नहीं पसंद आती, मगर इसके लिए पुलिस बुला लेना एक बहुत ही चौकाने वाली बात है दरअसल, कनाडा के नोवा स्कोटिआ में एक 12 वर्षीय बच्चे ने अपने माता-पिता द्वारा सलाद परोसने पर पुलिस की आपातकालीन सेवा 911 पर कॉल कर दिया।

पिज्जा आर्डर में देरी के लिए बुलाया पुलिस

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को एक बच्चे की शिकायत कॉल आई, जिसमें उसने अपने माता-पिता द्वारा सलाद परोसने की शिकायत दर्ज करवाई। जब वह इस गैरजरूरी कॉल पर जा रहे थे तो ऐसी ही एक और कॉल एक व्यक्ति द्वारा भी की गई।

इसके बाद पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को कहा कि, वह बच्चों को समझाए कि यह आपातकालीन सेवा किस लिए इस्तेमाल करनी चाहिए और किस लिए नहीं। आपको बता दें कि कनाडा में आपातकालीन सेवा 911 का दुष्प्रयोग बहुत किया जाता है।

नकली नाखून निकालने के हैं बहुत तरीके, तरीके जानकर उड़ जाएगे आपके होश

कुछ दिनों पहले एक महिला ने अपने पिज्जा आर्डर में देरी होने के चलते इस सेवा का इस्तेमाल कर पुलिस बुलवाई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने महिला को फटकारते हुए बोला था, ऐसी गैरजरूरी बातों के लिए इस सेवा का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि ऐसा करने से जरूरी सेवाओं पर देरी हो सकती है और समय पर सहायता नहीं पहुंच सकती।

Back to top button