फेसबुक ने व्हाट्सप्प को खरीद लिया है , अब खबर ये है कि फेसबुक की ही कंपनी है व्हाट्सप्प …

फेसबुक ने वॉट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा है. वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन अमेरिका के स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में स्पीच दे रहे थे और इस दौरान उन्होंने लोगों को फेसबुक डिलीट करने की सलाह दी है. उन्हें गेस्ट स्पीकर के तौर पर बुलाया गया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से ही की है.
2014 में जब वॉट्सऐप का अधिग्रहण फेसबुक ने किया था. हालांकि उन्होंने इसे बेचने के बाद 2017 में वॉट्सऐप से अलग हो गए थे. तीन साल तक फेसबुक के साथ रहे. वॉट्सऐप के दोनों ही फाउंडर्स फेसबुक के विज्ञापन मॉडल को वॉट्सऐप दूर रखने की वकालत करते रहे और साथ यूजर्स डेटा को भी फेसबुक के साथ शेयर करने के खिलाफ थे. हालांकि फेसबुक ने उनकी बात नहीं मानी और वॉट्सऐप का कुछ डेटा अब फेसबुक के साथ भी शेयर होता है. आलम ये है कि अब फेसबुक क्रॉस प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी में है और इसके लिए वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टग्राम को मर्ज किया जाएगा.
वॉट्सऐप से अलग हो गए, जबकि वॉट्सऐप को दूसरे फाउंडर ने कंपनी नहीं छोड़ी और वॉट्सऐप के हेड के तौर पर उन्होंने फेसबुक ज्वाइन कर लिया. अब हाल में जेन में भी वॉट्सऐप छोड़ दिया है

Back to top button