महज मौका मिलने पर फेसबुक को भारत से खत्म कर देता 26 साल का युवक

महज 26 साल की उम्र में इस शख्स ने 3700 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी करके सबकों चौंका दिया और इसका अगला कदम फेसबुक को मात देना था। अनुभव मित्तल फरवरी से अपने ठगी के धंधे को काफी विस्तार देने जा रहा था। यू-ट्यूब पर कंपनी द्वारा 27 जनवरी को डाले गए एक वीडियो में दावा किया गया है कि कंपनी जल्द ही फेसबुक की तर्ज पर भारत का सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लांच करेगी।

महज 26 साल की उम्र में इस शख्स ने 3700 करोड़ रुपये की कंपनी

 इसके साथ ही कॉल सेंटर और ई-कॉमर्स व्यवसाय में भी उतरने की योजना थी। ई-कॉमर्स को अनुभव ने सोशल कॉमर्स का नाम दिया। उसका दावा था कि इसके जरिए वह सोशल ट्रेड के निवेशकों को बड़ी कंपनियों के महंगे उत्पाद काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराएगा। इसके लिए उसने कई लॉजिस्टिक कंपनियों से अनुबंध करने का भी दावा किया था। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स के लिए अनुभव ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। फरवरी में बड़े कार्यक्रम के जरिये इन्हें लांच किया जाना था। अनुभव ने वीडियो में दावा किया है कि उसका सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक से भी बड़ा और मजबूत होगा, क्योंकि फेसबुक के पास वास्तविक ऑडियंस (यूजर्स) नहीं है जबकि उसके सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स वास्तविक होंगे।

Back to top button