फेसबुक का नया फीचर, प्रोफाइल फोटो की जगह अब लगाइए विडियो

facebookई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने फोन ऐप्लिकेशन में नया फीचर जोड़ा है। फेसबुक के मुताबिक ये फीचर यूजर्स को खुद को एक्सप्रेस करने का ज्यादा अवसर देगा और साथ ही यूजर्स के प्रोफाइल पर दिखाई देने वाले कॉन्टेंट को भी कंट्रोल करेगा।

इस बड़े बदलाव में सबसे बड़ी चीज प्रोफाइल वीडियोज है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स एक शॉर्ट, लूपिंग मूवी क्लिक बनाकर अपनी प्रोफाइल पर डाल सकेंगे। इसे यूजर्स की प्रोफाइल विजिट करने वाला कोई भी शख्स देख सकेगा। हालांकि ये अपडेट होने में थोड़ा समय लगेगा।

एक और प्रोफाइल फीचर में आप अपनी पिक्चर का टेंपररी वर्जन भी डाल सकते हैं। इसमें, आपकी प्रोफाइल पिक्चर आपके द्वारा सेट किए गए टाइम के बाद बदल जाएगी, और ऐसा होने के बाद आपकी ऑरिजिनल फोटो आपकी प्रोफाइल पिक्चर बन जाएगी।

 

Back to top button