फुटओवर ब्रिज हादसे पर BJP प्रवक्ता ने दिया विवादित बयान, लोगों ने सोशल मीडिया पर लताड़ा

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास एक फुटओवर ब्रिज गिर जाने से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 30 से ज्यादा जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। उन सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। इसी बीच महाराष्ट्र की बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा ने ऐसा बयान दिया है जो विवादों में आ गया है।

एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा ने मुंबई फुटओवर ब्रिज गिरने की घटना को प्राक़तिक आपदा बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को मालूम था कि फुटओवर ब्रिज पर काम चल रहा है इसके बावजूद लोग ब्रिज पर गए और यह हादसा हो गया। यह एक प्राकृतिक आपदा है।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि इसके पहले हुई एल्फिंस्टन ब्रिज की भी घटना एक ऐसा ही उदाहरण है। उस वक्त भी एल्फिंस्टन पर लोगों को जाने से मना किया गया था लेकिन लोग नहीं माने और हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साधा। लोगों का कहना है कि जब सरकार में बैठे लोगों पर आप सवाल उठाते हैं तो संजू वर्मा जैसे लोग बचाव में कुछ भी कह जाते हैं।

Back to top button