फांसी देने से पूर्व जल्लाद मुजरिम से क्या बोलता है?

लखनऊ: IAS इंटरव्यू को सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक माना जाता है. रात-दिन पढ़कर भी इस इंटरव्यू में सफल होना बहुत मुश्किल है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो कि सबसे कठिन होता है इसलिए आपको इसकी तैयारी हमेशा करनी चाहिए दोस्तो इसलिए आज हम आपको बताएंगे IAS इंटरव्यू के 3 सबसे कठिन सवाल और उनके जवाब, आइये जानते है.
सवाल : फांसी देने से पूर्व जल्लाद आखिरी बार मुजरिम से क्या बोलता है.
जवाब : जल्लाद फांसी देने से पहले आखिरी बार मुजरिम से हाथ जोड़कर बोलता है कि कृपा आप मुझे माफ करें. हम सिर्फ हुक्म का पालन कर रहे हैं.
सवाल: मुजरिम को कितनी देर के लिए फांसी में लटकाया जाता है.
जवाब: 10 मिनट तक.
सवाल: फांसी देते वक्त कौन लोग मौके पर रहते हैं न्यायालय के निर्देश के अनुसार.
जवाब: फांसी देते समय जेल के अधीक्षक, मजिस्ट्रेट और जल्लाद मौजूद रहते है. डॉक्टर का एक समूह भी रहता है जो बाद में चेक करता है.

Back to top button