लेडी डॉन का फर्जी सिमों से चलता तस्करी नेटवर्क

संभाग के जोधपुर व बाड़मेर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क खड़ा करने वाली महिला तस्कर सुमता बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%89%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87

लेडी डॉन का फर्जी सिमों से चलता तस्करी नेटवर्क

उन्हीं के दलदल में फंस रही

कानून के शिकंजे से बचने के लिए उसने जो तरीके आजमाए थे, अब उन्हीं के दलदल में वह फंसती जा रही है। तस्करी के साथ ही फर्जी तरीके से दस्तावेज प्राप्त कर मोबाइल सिमें प्राप्त करने और तस्करी में काम लेने के संबंध में उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं, पुलिस एक और मामला दर्ज करने की तैयारी में है।

एक और सिम फर्जी

पुलिस के अनुसार मूलत: बिरामी हाल पाश्र्वनाथ सिटी निवासी सुमता बिश्नोई के भव्य बंगले से जब्त मोबाइल सिमों की जांच की जा रही है। अब तक बोरानाडा में एक और डांगियावास में तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। मोबाइल की एक और सिम फर्जी निकली है। उसका मामला भी जल्द दर्ज हो सकता है।

सात दिन के लिए फिर पुलिस की मेहमान

पाली रोड पर निम्बली के पास इनोवा से 287 किलो डोडा पोस्त बरामद होने के मामले में जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार सुमता बिश्नोई व जालोर में जोगाऊ की ढाणी निवासी प्रदीप बिश्नोई को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से एक बार फिर दोनों को सात-सात दिन के रिमाण्ड पर भेजने के निर्देश दिए गए। दोनों को 11 नवम्बर को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Back to top button