प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, तय नहीं हुए Board Exam सेंटर

नई दिल्ली : यूपी बोर्ड परीक्षा के सेंटर निर्धारण की प्रक्रिया पटरी से उतर गई है। बता दें कि बुधवार को प्रशासन की लापरवाही के कारण चौथी बार सेंटर निर्धारण की बैठक टालनी पड़ी। डीएम कार्यालय में बैठक के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के अफसरों को बिना बैठक किए ही लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर तक सेंटर निर्धारित हो जाने थे, लेकिन एसडीएम की रिपोर्ट न आने के चलते सेंटर नहीं तय हो पाए।
प्रशासन की बड़ी लापरवाही,आई सामने तय नहीं हुए Board Exam सेंटर
24 अक्टूबर को हुई बैठक में 2 नवंबर तक सभी एसडीएम को संबंधित तहसील के सभी प्रस्तावित सेंटरों की जांच कर रिपोर्ट देनी थी। ट्रेनिंग में जाने के चलते यह जांच अभी तक नहीं हो पाई है। इसके चलते पिछली पांच बार से बैठक टाली जा रही है। 2 नवंबर की बैठक सीएम की रथयात्रा के चलते टली, 4 नवंबर की बैठक समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह के चलते, 7 को एसडीएम की ट्रेनिंग के कारण टली।अब बुधवार को भी यही कारण बताकर बैठक टाल दी गई। अब 11 नवंबर को बैठक बुलाई गई है। डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए हमारी पूरी तैयारी है। 11 नवंबर को बैठक प्रस्तावित की गई है, इसमें केंद्र निर्धारित कर आपत्तियां मांगी जाएंगी।

Back to top button