पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क 8 रुपये तक बढ़ा सकती है सरकार

नई दिल्ली: केंद्र सरकार अब पेट्रोल और डीजल पर आठ रुपये प्रति लीटर तक उत्पाद शुल्क बढ़ा सकती है, क्योंकि सोमवार को संसद में पारित वित्त विधेयक में पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि की सीमा बढ़ाकर क्रमश: 18 रुपये और 12 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। इनकी मौजूदा वृद्धि की सीमा पेट्रोल के लिए 10 रुपये और डीजल के लिए चार रुपये प्रति लीटर है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की दर से वृद्धि की थी। अब वित्त विधेयक 2020 में संशोधन के बाद सरकार को फिर उत्पाद शुल्क में वृद्धि करने की शक्ति मिल गई है।

Back to top button